
12 अगस्त को हादसे में हो गई थी महिला की मौत
नगर निगम की रिपोर्ट मिलने के बाद भी दर्ज नहीं किया गया मुकदमा
बेटी ने लगाई एसएसपी अजय सिंह से गुहार, मिला न्याय
देहरादून।
राजधानी देहरादून में 12 अगस्त को गिरी दीवार के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई थी, लेकिन थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस अब तक नींद से नहीं जागी। घटना को पखवाड़ा बीत चुका है, नगर निगम की रिपोर्ट भी पुलिस के पास है, लेकिन मुकदमा दर्ज करने के लिए इस मामले में एसएसपी अजय सिंह को आदेश देने पड़े। एसएसपी के आदेश के बाद नेहरू कालोनी पुलिस ने एक पखवाड़ के बाद मुकदमा दर्ज किया है। नेहरू कालोनी पुलिस के रवैये को लेकर अब जांच कब होगी यह सवाल भी खड़ हो गया है।
घटना 12 अगस्त की शाम की है। अजबपुर कलां स्थित मिनी स्टेडियम पार्क में टहल रही विजय लक्ष्मी अचानक जल संस्थान की पानी की टंकी की बाउंड्रीवॉल गिरने से दब गईं। दीवार पर लगी भारी लोहे की ग्रिल कमर और रीढ़ की हड्डी में धंस गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस देर से पहुंची तो पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल महिला को अस्पताल पहुँचाया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
नगर निगम ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
नगर निगम की टीम ने 18 अगस्त को ही स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर थाना नेहरू कॉलोनी को भेज दी। मृतका की बेटी पल्लवी सिंह ने उसी दिन थाना अध्यक्ष को एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
परिवार सदमे में, पर थाना बेफिक्र
दुख की इस घड़ी में परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा रहा पर पुलिस की चुप्पी और टालमटोल रवैया पीड़ित परिवार के घाव और गहरे कर रहा था। परिवार का कहना है कि जल संस्थान और नगर निगम की लापरवाही से यह हादसा हुआ, लेकिन पुलिस जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की जगह चुप्पी साधे रहा।
कप्तान तक पहुंची शिकायत
पल्लवी सिंह ने मजबूर होकर मामले की शिकायत पुलिस कप्तान अजय सिंह से की। इस पर एसएसपी देहरादून ने नेहरू कालोनी थाना पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच करने के आदेश जारी किए हैं। कप्तान के आदेश के बाद बुधवार देर शाम नेहरू कालोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।