अपराधउत्तराखंड
Trending

ऑनलाइन रिफंड के नाम पर महिला से 11.49 लाख की साइबर ठगी

देहरादून, 24 अगस्त।

राजधानी देहरादून में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रिवर वैली, त्रिफलगर रोड निवासी प्रगति रस्तोगी पत्नी तुषार रस्तोगी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है कि उनके साथ ऑनलाइन रिफंड के बहाने 11 लाख 49 हजार 126 रुपये की ठगी हुई।

प्रार्थिनी ने बताया कि उन्होंने Meesho ऐप से खरीदे गए एक सामान का रिफंड न आने पर 8 अगस्त 2025 को गूगल पर “Meesho Customer Care” नंबर सर्च किया। इसके बाद उन्होंने नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने खुद को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताते हुए रिफंड जल्द आने का आश्वासन दिया और उन्हें एक Helpdesk ऐप डाउनलोड करने को कहा।

जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया, उनके Axis Bank और AU Small Finance Bank खातों से कुल ₹11,49,126.42 रुपये का फ्रॉड हो गया।

प्रगति रस्तोगी ने बताया कि इस दौरान ठगों ने उनके साथ व्हाट्सऐप पर भी बातचीत की। शिकायत पर साइबर थाने ने शून्य FIR दर्ज कर इसे थाना राजपुर में ट्रांसफर कर दिया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि किसी भी स्थिति में गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर कॉल न करें, बल्कि केवल आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button