थराली में बादल फटने से युवती की मौत ,एक लापता
भारी तबाही: आधी रात को बाज़ार सहित घरों व दुकानों में घुसा मलबा

थराली तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रखने के आदेश
थराली/चमोली : चमोली जिले के थराली कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। टुनरी गदेरे में पानी और मलबा बढ़ने से तहसील परिसर, एसडीएम आवास, चेपड़ो व कोटद्वीप बाजार सहित कई घरों व दुकानों में मलबा घुस गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए।
सगवाड़ा गांव में एक मकान पर मलबा गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। कस्बे की सड़कों पर पानी और मलबा भर जाने से हालात तालाब जैसे हो गए।
राहत-बचाव कार्य में तहसील प्रशासन, पुलिस, डीडीआरएफ व फायर सर्विस की टीमें जुटी हैं, जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी मौके के लिए रवाना किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। एहतियात के तौर पर थराली तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।