उत्तराखंड
Trending

LUCC घोटाले पर शाह बोले– दोषियों को सजा तय

अमित शाह बोले– यह केवल फ्रॉड नहीं, जनता के भरोसे पर हमला है

नई दिल्ली,  24 जुलाई: उत्तराखंड में सामने आए LUCC फ्रॉड मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य के चार सांसदों ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह शामिल रहे।

सांसदों ने कहा कि इस घोटाले में हजारों गरीब ग्रामीणों की मेहनत की कमाई लूटी गई है। उन्होंने मांग की कि फरार LUCC प्रोमोटर्स को Interpol की मदद से भारत लाकर कठोरतम सजा दी जाए और निवेशकों की धनराशि वापस कराई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार पहले ही मामले की जांच की संस्तुति कर चुकी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि यह केवल एक आर्थिक अपराध नहीं बल्कि जनता के विश्वास से जुड़ा मामला है, और दोषियों को उनके अपराध की पूरी सजा दिलाई जाएगी।

विपक्ष की तीखी टिप्पणी

सत्ता संघर्ष सतह पर, भाजपा में तालमेल नहीं: सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सांसदों की गृह मंत्री से भेंट को “अप्रत्याशित” बताते हुए कहा कि भाजपा में अंदरूनी तालमेल की भारी कमी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री स्वयं CBI जांच की घोषणा कर चुके हैं तो सांसद Interpol की मांग क्यों कर रहे हैं?

उन्होंने आरोप लगाया कि LUCC घोटाले में भाजपा के प्रभावशाली लोगों का संरक्षण रहा है और इसी कारण अपराधी विदेश भाग गए। धस्माना ने चेतावनी दी कि यदि जल्द CBI जांच शुरू नहीं की गई तो कांग्रेस पीड़ितों के साथ मिलकर सड़कों पर आंदोलन करेगी।

Related Articles

Back to top button