Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

जाम ने रोका जनादेश का रास्ता

प्रवासी मतदाताओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बना ट्रैफिक जाम,डोबरा-चांठी से लेकर लंबगांव और चौंड से चवाड़ गाड़ तक की सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

“चार साल बाद गांव आया, सिर्फ वोट डालने… लेकिन सिस्टम ने हिम्मत तोड़ दी”

नई टिहरी, 24 जुलाई:  पंचायत चुनाव के पहले चरण में अपने गांव लौटे प्रवासी मतदाताओं की राह में सबसे बड़ी अड़चन बना ट्रैफिक जाम। ऋषिकेश, देहरादून, टिहरी जैसे शहरों से सुबह-सुबह मतदान के लिए निकले सैकड़ों लोग घंटों जाम में फंसे रह गए। डोबरा-चांठी, मोटणा, चौंधार, लंगबांव, घनसाली और थत्यूड़ जैसे इलाकों में स्थिति बेहद खराब रही। कई वोटर ऐसे भी रहे जो जाम के कारण बूथ तक समय पर नहीं पहुंच पाए।

सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होते ही कई प्रवासी मतदाता गाड़ियों से गांवों की ओर रवाना हुए, लेकिन डोबरा-चांठी से लेकर लंबगांव और चौंड से चवाड़ गाड़ तक की सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। ट्रकों और बसों की कतारों ने सारा सिस्टम जाम कर दिया।

देहरादून से खंबाखाल जा रहे एसपी सेमवाल और गणेश सेमवाल चौंधार तक तो सुबह 11 बजे पहुंच गए थे, लेकिन लंबगांव तक पहुंचने में ही उन्हें तीन घंटे लग गए। एसपी सेमवाल ने कहा कि  “चार साल बाद गांव आया हूं सिर्फ वोट डालने के लिए। लेकिन जिस तरह से जाम में फंसा, लगा जैसे कोई नहीं चाहता हम वोट डालें,।

सौड़ गांव के अखिलेश और सागर ने बताया कि वे चार घंटे तक जाम में फंसे रहे, इसके बाद ही वोट डाल सके। अखिलेश बोले कि “हम सुबह छह बजे निकले थे, लेकिन गांव पहुंचते-पहुंचते दोपहर हो गई। सड़कें तंग हैं, कोई व्यवस्था नहीं, बस भीड़ और जाम।”

लंबगांव में व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही। बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल के कोई इंतजाम नहीं दिखे। पंकज भट्ट और अमित पोखरियाल ने बताया कि बड़े ट्रक और बसें बीच बाजार खड़ी थीं, जिससे जाम और भी गहरा हो गया। मतदान के लिए उमंग थी, लेकिन प्रशासन की तैयारी देखकर अफसोस हुआ। सब भगवान भरोसे!”

रमोल, पटूड़ी, चमियाला, टिपरी, थत्यूड़, कांडीखाल, रजाखेत और मदननेगी जैसे क्षेत्रों में भी जाम से लोग बेहाल रहे।

सिस्टम की पोल खोल गए हालात

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि लंबगांव और घनसाली क्षेत्र में वाहनों की अत्यधिक आवाजाही रही। “सड़कों की चौड़ाई कम है, पार्किंग की सुविधा नहीं है। पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं, इसके बावजूद जाम हटाने में मशक्कत करनी पड़ी।

 

Related Articles

Back to top button