Breaking Newsअपराध
Trending

Killed

नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में बड़ी साजिश, दो गिरफ्तार, एक फरार

ऊधमसिंहनगर पुलिस को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 से पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर थाना कुंडा पुलिस ने एक संगठित साजिश का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है।

पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि करनपुर कॉलोनी निवासी राहुल कुमार की हत्या चुनावी लाभ के उद्देश्य से की गई थी। उसे कुंडा क्षेत्र के एक नशा मुक्ति केंद्र में जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतारा गया और बाद में उसकी मौत को सामान्य दिखाने का प्रयास किया गया।


CCTV फुटेज से खुला साजिश का राज

जांच के दौरान जब पुलिस ने केंद्र की CCTV फुटेज खंगाली, तो उसमें 19 जुलाई की सुबह 6:32 बजे कैमरे बंद और 7:18 बजे चालू होते पाए गए। जबकि केंद्र में डबल इन्वर्टर और जनरेटर जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद थीं। इससे साफ हुआ कि तकनीकी रूप से सबूतों को छुपाने की कोशिश की गई थी

DVR रिकॉर्ड और अन्य फुटेज से सामने आया कि तीनों आरोपी — सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर, बलविन्दर सिंह चन्देल, और सतनाम सिंह उर्फ सत्ता ऑफिस ने राहुल को केंद्र से पन्नू फार्म की ओर ले जाकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया।


गिरफ्तारी व आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बलविन्दर सिंह चन्देल पुत्र स्व. वीर सिंह, निवासी कैनाल कॉलोनी, कोसी रोड, कोतवाली रामनगर, नैनीताल और सुखविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र स्व. कुन्दन सिंह, निवासी ग्राम भरतपुर, कैलामोड़, भुल्लर फार्म, थाना कुंडा को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरा आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता फरार है, जो सुखविन्दर का भाई है। उसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सुखविन्दर और सतनाम के खिलाफ ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और यूपी के खीरी जिले में हत्या, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स और गुंडा एक्ट सहित 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ IPC की धारा 302, 395, 397, 307 के साथ ही गैंगस्टर एक्ट भी पहले लागू हो चुका है।


BNS की धाराओं में दर्ज हुआ मामला

मौजूदा प्रकरण में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(2) के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रकरण को धारा 103(1), 61(2) BNS बनाम सुखविन्दर सिंह आदि में रजिस्टर किया गया है। मामले की गहन विवेचना जारी है।


चुनावी साजिश के संकेत, पुलिस सतर्क

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह हत्या एक सुनियोजित साजिश थी जिसका मकसद पंचायत चुनावों को प्रभावित करना था।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और षड्यंत्रकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

“कोई भी व्यक्ति जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” — एसएसपी मणिकांत मिश्रा

Related Articles

Back to top button