देहरादून के कई क्षेत्रों में आज से बिजली कटौती
25 जुलाई तक अलग-अलग इलाकों में रहेगा शटडाउन

अगर आप देहरादून शहर में रहते हैं तो अगले कुछ दिनों तक आपको बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम ने लाइन मरम्मत, मेंटीनेंस और टेस्टिंग के चलते शटडाउन शेड्यूल जारी कर दिया है। 22 जुलाई से 25 जुलाई तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम ने उपभोक्ताओं से पहले से तैयारी रखने और सहयोग की अपील की है।
किन इलाकों में कब-कब रहेगा शटडाउन —
22 जुलाई (मंगलवार)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- आराघर उपसंस्थान के हॉस्टल विहार फीडर क्षेत्र
- विधायक हॉस्टल, ऑफिसर्स कॉलोनी, रेसकोर्स और आसपास के इलाके।
- सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- हरिद्वार रोड फीडर से जुड़े क्षेत्र
- चंदर नगर, रेसकोर्स आदि।
25 जुलाई (शुक्रवार)
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- पटेल रोड उपसंस्थान के रेसकोर्स फीडर से जुड़े क्षेत्र
- पुलिस लाइन और आसपास के इलाके।
- इन इलाकों में 10 से 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी
गणेशपुर उपसंस्थान (विद्युत वितरण उपखंड मोहनपुर) — 22 जुलाई
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
- नया गांव, रतनपुर, सिंघनीवाला, शेरपुर, परवल।
- गणेशपुर, भुड्डी, झीवरहेड़ी, बड़ोवाला।
- तुंतोवाला, मेहूंवाला, पित्थुवाला, सेवली आदि।
ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इन तय तिथियों में वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर लें। निगम ने कहा है कि यह काम भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।
शिकायत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर :
📞 1800-180-4185
📞 1912