भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र
ई-नेवा से डिजिटल होगी कार्यवाही, 480 से अधिक सवाल पहुंचे विधानसभा सचिवालय

देहरादून , 22 जुलाई : उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र को लेकर विधायकों की ओर से अब तक 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।
मौसम की चुनौती के बीच तैयारी में जुटा सचिवालय
इस बार मानसून सत्र के दौरान मौसम भी बड़ी चुनौती बन सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। ऐसे में सचिवालय और प्रशासन ने यात्रा व ठहराव की वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि विधायकों और अधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिए बेहतर संचालन के निर्देश
ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि भराड़ीसैंण में इस बार सत्र पूरी तरह व्यवस्थित और तकनीकी रूप से मजबूत रहेगा। विधानसभा सभागार में ई-नेवा प्रणाली के तहत डिजिटलीकरण और साउंड प्रूफिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
राज्यपाल से मिली अनुमति, तैयारियां अंतिम चरण में
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की अनुमति के बाद मानसून सत्र की अधिसूचना जारी की गई। सचिवालय और प्रशासन स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।ओ
विधायकों के लिए सुविधाएं बढ़ीं, व्यवस्थाओं पर खास फोकस
भराड़ीसैंण में सत्र के दौरान विधायकों, अधिकारियों और मीडिया के लिए रहने, आवाजाही और तकनीकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
ई-नेवा से विधायकों को मिलेगी सुविधा
इस बार सत्र में ई-नेवा पोर्टल के जरिये प्रश्न, उत्तर और दस्तावेजों तक विधायकों की सीधी पहुंच होगी। इससे कार्यवाही और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या है ई-नेवा (e-NIWA)?
ई-नेवा (e-NIWA) यानी नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन, केंद्र सरकार की एक डिजिटल पहल है। इसका उद्देश्य विधानसभा की कार्यवाही को पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल बनाना है। इसके तहत विधायक अपने सवाल, उत्तर, दस्तावेज, कार्यसूची, नोटिस और अन्य सभी कार्य मोबाइल, लैपटॉप या टैब के जरिये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।