
देहरादून। राजधानी स्थित कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में एटीएम से कैश चोरी की सनसनीखेज वारदात का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की नकदी बरामद की है।
यूट्यूब वीडियो देखकर बनाया था नकली कैश ट्रे, ग्राहकों के पैसे उड़ाए
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम से कैश चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने एटीएम में प्रयुक्त असली कैश ट्रे जैसी डमी ट्रे तैयार की और उसे मशीन में फिट कर देते थे। जब ग्राहक कैश निकालता, तो नोट डमी ट्रे में फंस जाते और ग्राहक यह सोचकर चला जाता कि ट्रांजेक्शन फेल हो गया। इसके बाद आरोपी ट्रे निकालकर पैसे ले जाते थे।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चौकी हर्रावाला क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास से संदिग्ध बलेनो कार (संख्या: DL-10-CZ-3593) से चार अभियुक्तों —
- गौरव चौहान पुत्र मनोज कुमार (राजीव नगर, डोईवाला)
- अमन कुमार पुत्र कृष्ण चौहान (उत्तम नगर, दिल्ली)
- रोहित पुंज पुत्र भूषण पुंज (विकास नगर, दिल्ली)
- जितेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह (निहाल विहार, दिल्ली)
को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 13 हजार रुपये नकद बरामद किए गए और घटना में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।
राजपुर-रायपुर के एटीएम को बनाया था निशाना, अन्य जिलों में चोरी की थी योजना
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रायपुर और राजपुर क्षेत्र के एटीएमों को पहले ही चिन्हित कर रखा था और आगे अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाएं करने की योजना थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते साजिश को नाकाम कर दिया।

