आज केदारनाथ हेली सेवा नहीं भर पाई उड़ान, खराब मौसम बना रोड़ा
दो महीने बाद सोमवार से शुरू होनी थी हेली सेवा

मंगलवार से उड़ानें फिर से शुरू होने की संभावना
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को दोबारा शुरू करने का प्रयास सोमवार को किया जाना था, लेकिन खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें संचालित नहीं हो पाईं। लगातार बारिश और घना कोहरा हेली सेवाओं के संचालन में बाधा बन रहा है।
इस साल 2 मई को शुरू हुई हेली सेवाएं उत्तरकाशी और केदारघाटी में हुए हेलीकॉप्टर हादसों के कारण अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थीं। अब IRCTC की वेबसाइट पर 10 सितंबर से बुकिंग दोबारा शुरू हो चुकी है, जिसमें 22 सितंबर तक की सभी सीटें भर चुकी हैं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में गठित 10 सदस्यीय समिति ने नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की है, जिसके अनुसार हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, केदारनाथ क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, जिससे हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा आरंभ करने से पहले मौसम और हेली सेवा की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।
मौसम साफ होने पर मंगलवार से उड़ानें फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।