उत्तराखंड
Trending

देहरादून से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू

मुख्यमंत्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को किया फ्लैग ऑफ

देहरादून: उत्तराखंड की हवाई कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा अब प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी और इसके ज़रिए यात्री बेंगलुरु के माध्यम से देश के 18 अन्य शहरों तक भी आसानी से पहुंच सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर को राज्य के पर्यटन, व्यापार और रोजगार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु देश की आईटी राजधानी है, जहां उत्तराखंड के हजारों युवा कार्यरत हैं। अब उन्हें अपने राज्य आने-जाने के लिए बेहतर और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि देहरादून उनका 58वां स्टेशन है और यह उड़ान उनके नेटवर्क विस्तार का हिस्सा है। खास बात यह रही कि इस रूट पर उड़ान भरने वाले बोइंग 737-8 विमान पर उत्तराखंड की पारंपरिक ‘ऐपण’ कला से सजा टेल आर्ट प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार हवाई संपर्क को मज़बूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी जैसे हवाई अड्डों को सक्रिय किया जा रहा है और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य भी तेज़ी से जारी है।

कार्यक्रम में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक बृज भूषण गैरोला, यूसीएडीए के सीईओ आशीष चौहान सहित कई अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button