बाइक से टकराकर स्कूल बस नहर में पलटी, पिता-पुत्र की मौत
कानपुर में हुआ हादसा, ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

कानपुर, 11 सितंबर : कानपुर के भीतरगांव क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। साढ़ क्षेत्र से बच्चों को लेकर मिथलेश शिवमंगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर जा रही प्राइवेट स्कूल बस, गोपालपुर गांव के पास अचानक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई और नियंत्रण खोने के बाद नहर में पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पलटते ही बच्चे डर के मारे चीखने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और बच्चों को बस से बाहर निकालने में मदद की। करीब 12 बच्चों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें भीतरगांव स्थित सीएचसी में फर्स्ट एड के बाद घर भेज दिया गया। यह हादसा स्कूल से केवल 500 मीटर की दूरी पर हुआ।
हादसे में बाइक सवार सुरेश निगम (59) और उनके बेटे राजू निगम (25) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों पालपुर भीतरगांव के निवासी थे। बताया गया कि बेटा अपने पिता की आंखों का इलाज कराने कानपुर ले जा रहा था।
घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ बढ़ने के कारण आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस को मौके पर बुलाकर रोड जाम हटवाया गया और स्थिति नियंत्रण में लाई गई।
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को बाहर निकाला गया। बस चालक से पूछताछ की जा रही है, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
हादसे ने इलाके में सड़क सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा के मुद्दों पर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और शिक्षा विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।