प्रेमनगर : 84 वर्षीय सावित्री आहुजा का निधन

देहरादून। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय अमरनाथ आहुजा जी की पत्नी एवं राजीव आहुजा, सीमा आहुजा एवं ममता आहुजा की पूज्य माताजी, गौतम आहुजा की दादी, श्री ललित खनेजा एवं स्वर्गीय दीपक अग्रवाल की आदरणीया सासु माँ तथा कमल आहुजा, अभिषेक आहुजा (अभिषेक सेल पॉइंट) एवं सुमित आहुजा की ताई जी, श्रीमती सावित्री आहुजा (आयु 84 वर्ष) का सोमवार 1 सितंबर 2025 को सायं 5:30 बजे निधन हो गया।
स्व. आहुजा परिवार से जुड़े सभी परिचित व समाजसेवी उनकी सरलता, सौम्यता और सेवाभाव के लिए उन्हें याद करेंगे। निधन उपरांत परिजन वर्तमान में निज निवास स्थान विंग नं. 6, बैरक 23/10 पर शोक संवेदना स्वीकार कर रहे हैं। अंतिम यात्रा का समय शीघ्र घोषित किया जाएगा।
प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।