प्रेमनगर के श्रीराम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
आज ऋषिकेश से शुभम खुराना करेंगे गणपति जी का गुणगान

पवन सोनियाल ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति से बांधा समां
देहरादून। देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं और श्रद्धालु गणपति बप्पा की स्थापना कर उल्लास से पर्व मना रहे हैं। इसी कड़ी में देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र स्थित विन नंबर 6 के श्रीराम मंदिर में भी गणपति जी की भव्य स्थापना की गई। मंदिर परिसर को आकर्षक पंडाल से सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
गुरुवार 28 अगस्त की रात मंदिर प्रांगण भक्ति रस से सराबोर रहा। इस अवसर पर भजन गायक पवन सोनियाल ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो से भजन संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद राधिका गोरी से बृज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह.. , तुझे किसने सजाया मेरे सांवरे सरकार, सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी मानो ना मानो मर्जी तुम्हारी.. , सांवरा जब मेरे साथ है डरने की क्या बात है, फूलों में सज रहे हैं मेरे वृंदावन बिहारी आदि एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। सुमधुर भजनों ने की धुन पर श्रद्धालु देर रात तक मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। रात 12 बजे गणपति जी की महाआरती संपन्न हुई। इसके बाद गणपति जी को भोग अर्पित किया गया। साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी चलता रहा।
बारिश भी नहीं रोक पाई श्रद्धालुओं का उत्साह
बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह कम नहीं हुआ। मंदिर परिसर में भक्तों की आस्था और भक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई दी। भजन संध्या और आरती के दौरान श्रद्धालु देर रात तक मौजूद रहे और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से माहौल गूंज उठा।