उत्तराखंडधर्म/संस्कृति

अल्मोड़ा में नंदा देवी मेला का वर्चुअल शुभारंभ, सीएम धामी ने दी विकास की सौगातें

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से ऐतिहासिक मां नंदा देवी मेला-2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने अल्मोड़ा सहित समूचे प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह मेला हमारी लोक संस्कृति और आस्था का जीवंत प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भी मंच है। उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा राजजात यात्रा को भव्य रूप में मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 12 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली इस यात्रा को दिव्य और भव्य बनाने में हमारी सरकार कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मानसखंड पर्वत माला मिशन के अंतर्गत हमारे कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों के पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण हेतु प्रयास कर रहे हैं। इस परियोजना के अंतर्गत जागेश्वर में मंदिर परिसर के मूल स्वरुप को संरक्षित रखते हुए मास्टर प्लान के अनुसार सौंदर्यीकरण हेतु विभिन्न कार्य गतिमान हैं।

इसके लिए जहां एक ओर प्रथम चरण में हमारी सरकार द्वारा 146 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है, वहीं दूसरे चरण के विकास कार्यों की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

मंदिर प्रांगण गूंजा जयकारों से

शुभारंभ के साथ ही नंदा देवी मंदिर प्रांगण “जय नंदा, जय सुनंदा” के जयकारों से गूंज उठा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर लोग झूमते दिखे। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पूजा-अर्चना करती नजर आईं, वहीं बाजारों में झूले, खिलौने और स्थानीय उत्पादों की दुकानों ने मेले की रौनक बढ़ाई।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती

सीएम धामी ने अल्मोड़ा में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और महिला चिकित्सालय के अपग्रेडेशन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।

सड़क और कनेक्टिविटी

  • 248 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण प्रस्तावित।
  • 922 करोड़ से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर।
  • यात्रियों के लिए हेली सेवा, हेलीपैड और पार्किंग स्पॉट्स विकसित किए जा रहे हैं।

कृषि और आजीविका

सीएम ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सिंचाई योजनाओं पर काम जारी है। ‘एक जनपद दो उत्पाद’, ‘मिलेट मिशन’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी योजनाएं स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में मददगार साबित होंगी।

शिक्षा सुधार पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने मदरसा बोर्ड समाप्त करने और अवैध मदरसों पर कार्रवाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और आधुनिक स्वरूप देने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

नंददेवी हस्तशिल्प ग्राम होगा स्थापित 

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि माँ नंदा देवी के ऐतिहासिक मंदिर का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य पारंपरिक पर्वतीय शैली के अनुरूप वृहद रूप से किया जाएगा। सरकार विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से डीनापानी में “नंदादेवी हस्तशिल्प ग्राम” की स्थापना भी करेगी।

इस क्राफ्ट विलेज द्वारा “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” के अंतर्गत स्थानीय महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए उत्पादों सहित विभिन्न ताम्र वस्तुओं, ऐपण कला, काष्ठशिल्प और अन्य पारंपरिक हस्तशिल्प को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही इन उत्पादों को देश-विदेश के बाजार से भी जोड़ा जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button