Breaking Newsउत्तराखंड
आज बंद रहेंगे देहरादून और नैनीताल में स्कूल
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देर रात जारी हुआ आदेश

देहरादून / नैनीताल : राजधानी समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार शाम से हो रही बारिश और मौसम विभाग के भारी से बहुत भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए देहरादून के डीएम सविन बंसल ने सोमवार 25 अगस्त को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एहतियात के तौर पर छुट्टी घोषित की है।देर रात एडीएम केके मिश्रा ने डीएम की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए। जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी टीचर्स पर भी यह आदेश लागू होगा। वहीं दूसरी ओर, नैनीताल की डीएम वंदना ने भी सोमवार को नैनीताल जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।