अपराधउत्तराखंड
Trending

देहरादून : महिला ने पति व ससुरालियों पर लगाया मारपीट और 10 लाख की मांग का आरोप

देहरादून।

नूर कालोनी, मेहूंवाला माफी निवासी अंजुम बानो ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर पति आफताब पर रोज़ाना मारपीट, अभद्र भाषा और ₹10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति की प्रताड़ना से उसके तीन बार गर्भपात हो चुका है और जान से मारने की धमकी दी जाती है।

अंजुम ने पति के साथ-साथ ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों देवर शाहनवाज, उसकी पत्नी सोयेबा, भतीजा दानिश, बड़ा भाई, शबाना पत्नी मैराज, मां नसीम जहां, बहन अनम और भाई सेजी सोहेल पर भी झगड़े व मारपीट में शामिल होने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने हेल्पलाइन से सुरक्षा दिलाने और खर्च की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button