राजनीती

उत्तराखंड क्रांति दल ने लगाया पंचायत चुनाव में अनियमितताओं का आरोप

देहरादून, 13 अगस्त : उत्तराखंड क्रांति दल  के केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण और केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत ने 14 अगस्त को होने वाले ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया। सजवाण ने आरोप लगाया कि टिहरी गढ़वाल में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी बन गई, उत्तरकाशी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बीजलवाण भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए जाने के बाद बीजेपी में शामिल होकर चुनाव जीत रहे हैं, पौड़ी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रचना बुटोला घोटाले में संलिप्त रही, और धारचुला ब्लॉक में मंजुला देवी को जाली दस्तावेज के आधार पर जनजाति आरक्षण देकर बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया।

केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव में खुले आम बोली और नीलामी हो रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, और चुनाव आयोग तथा उच्च न्यायालय को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा कई उम्मीदवारों को दबाव में ला रही है, जबकि अल्मोड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सरस्वती किरौला और अन्य क्षेत्रों के जीते हुए प्रत्याशी क्षेत्रीय मुद्दों पर जनता के साथ खड़े हैं।

प्रेस वार्ता में बृज मोहन सजवाण, किरन रावत, राजेंद्र सिंह बिष्ट, परवीन चंद रमोला, अंकेश भंडारी, अनूप बिष्ट, संतोष चौहान और अन्य लोग मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button