कांग्रेस ने जताई बड़ी संख्या में समर्थित उम्मीदवारों के जीतने की उम्मीद
देहरादून, 28 जुलाई : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के बाद सियासी गर्मी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सोमवार को दावा किया कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में कांग्रेस समर्थित बड़ी संख्या में उम्मीदवार विजयी होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भाजपा सत्ता और धनबल का इस्तेमाल कर जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर कब्जा जमाने की तैयारी कर रही है।
धस्माना ने कहा कि राज्यभर में कांग्रेस द्वारा समर्थित लगभग 200 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से अधिकांश की जीत सुनिश्चित हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने की संभावना वाले उम्मीदवारों से संपर्क कर, उन्हें साम-दाम-दंड-भेद की नीति से तोड़ने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
निर्वाचन आयोग को बताया निष्क्रिय
कांग्रेस नेता ने राज्य निर्वाचन आयोग को पूरी तरह निष्क्रिय करार देते हुए कहा कि आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने में पूरी तरह विफलता दिखाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना करते हुए दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम न होने के बावजूद उम्मीदवारों को सिंबल आवंटित कर दिया, जो न्यायालय की अवमानना है।
धस्माना ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी आयोग की निष्क्रियता के चलते मुख्य निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग पर अडिग है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल से भेंट कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने यह भी कहा कि छेत्र पंचायत के चुनाव में भी भाजपा द्वारा समान रणनीति अपनाई जा रही है और कांग्रेस इसे लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी मानती है।