
दिल्ली–हरिद्वार हाईवे पर बहादराबाद क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पतंजलि योगपीठ के पास एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार सवार महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोककर बाहर छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। चंद मिनटों में ही वाहन धू-धू कर जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, मंगलौर निवासी महिला का पतंजलि योगपीठ के पास मकान निर्माण चल रहा है। शुक्रवार को वह निर्माण कार्य की देखरेख के लिए बहादराबाद की ओर जा रही थीं। इसी दौरान कार के इंजन से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग फैल गई।
महिला के गाड़ी से उतरते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। क्षेत्र के कुछ मुस्लिम युवाओं ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत होती है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि महिला को वाहन के जलने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।