धारदार हथियार से युवक की हत्या
पुरानी रंजिश के चलते दो आरोपियों ने किया हमला, डालनवाला की अंबेडकर कॉलोनी का है मामला

देहरादून : शुक्रवार शाम को कोतवाली डालनवाला के अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शुभम, पुत्र स्वराज सिंह, निवासी अंबेडकर कॉलोनी, डालनवाला के रूप में हुई है।
घटना के समय गंभीर रूप से घायल शुभम को उसके परिजनों ने तुरंत दून अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। मृतक के परिजनों और पड़ोस में रहने वाले सुकिंदर सिंह के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी सुकिंदर सिंह के पुत्र निखिल और अमन हैं। आरोपियों ने शुक्रवार शाम विवाद के चलते शुभम को बुलाकर उस पर हमला किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल और संभावित ठिकानों पर अलग-अलग टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।