सीमांत क्षेत्रों के विकास और सुरक्षा पर मंथन
धर्मपुर संघ कार्यालय में सीमा जागरण मंच की बैठक, पलायन रोकने पर विशेष जोर

देहरादून, 19 अगस्त : सीमा जागरण मंच महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक धर्मपुर स्थित संघ कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में सीमा प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा, पलायन रोकथाम और विकास जैसे अहम मुद्दों पर कार्यकर्ताओं ने गहन चर्चा की।
मंच के संगठन कर्ता आशीष वाजपेयी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के विकास और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले लोगों को विकास योजनाओं और सुरक्षा प्रयासों से जोड़कर ही उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाना और कार्यकर्ताओं के अनुभव का उपयोग करना ज़रूरी है।
उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून महानगर सशक्त कार्यकारिणी का गठन कर सीमांत क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रभावी योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जाएगा ताकि सीमा क्षेत्र के लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो सकें।
बैठक में रमेंद्री मंद्रवाल, अतुल डिमरी, मितेश सेमवाल, विपिन रांगड़, मोहित दीक्षित, सत्यनारायण गायत्री, अनामिका गायत्री, आशीष राय, वीरपाल परमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।