उत्तराखंड
Trending

कैबिनेट बैठक में 26 प्रस्तावों को मंजूरी, अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 26 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
मुख्य फैसलों में धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने, वनीकरण निधि प्रबंधन से जुड़े संशोधन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नई नियमावली को मंजूरी शामिल है।

कैबिनेट ने राज्य के अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। इसके साथ ही उनकी सेवाओं में प्राथमिकता का लाभ देने का प्रावधान किया गया है।
इन निर्णयों को प्रदेश में प्रशासनिक मजबूती और युवाओं के हित में उठाए गए अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button