उत्तराखंड
Trending

धराली : फिर डराने लगा मौसम, बचाव कार्य में बारिश डाल रही बाधा

मौसम विभाग ने 8 से 14 अगस्त तक भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट किया जारी

उत्तरकाशी/ धराली । हालिया तबाही के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि धराली का मौसम एक बार फिर बिगड़ने लगा है। मौसम विभाग ने 8 से 14 अगस्त तक के लिए भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। बारिश से भूस्खलन, सड़क अवरोध और यात्रा में बाधा जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।

पिछले दिनों हुई भीषण बारिश और क्लाउड बर्स्ट से धराली में आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) ने कई घरों, दुकानों और होटलों को तहस-नहस कर दिया था। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा अब भी लापता हैं।

400 से अधिक जवान 

सेना, NDRF, SDRF और ITBP के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। हेलीकॉप्टर, ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है, लेकिन लगातार बारिश और अस्थिर भूभाग के चलते यह मिशन बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अनुमान है कि मलबा हटाने में महीनों का समय लग सकता है।

भूवैज्ञानिकों का कहना है कि यह आपदा ग्लेशियर अवशेष संरचनाओं के अचानक टूटने से हुई। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन और मानवीय हस्तक्षेप के कारण ऐसी घटनाओं की संभावना और बढ़ सकती है।

भूवैज्ञानिकों की सलाह:

संवेदनशील इलाकों में निर्माण गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

पर्वतीय क्षेत्रों में समयबद्ध चेतावनी प्रणाली को मजबूत किया जाए।

स्थानीय लोगों और यात्रियों को फिलहाल ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा टालने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है ।

Related Articles

Back to top button