Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

चमोली में भारी भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

भनीर पानी क्षेत्र में 12 घंटे से यातायात ठप, राहत कार्य जारी

 

चमोली, 7 अगस्त : चमोली जिले के पीपलकोटी के समीप बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार को भारी भूस्खलन हो गया, जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पिछले 12 घंटों से यह मार्ग बाधित है, जिसके कारण बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने तथा लौटने वाले सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में फंसे हुए हैं।

बीते कई दिनों से चमोली और आसपास के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जगह-जगह भूस्खलन, सड़क टूटने और मलबा आने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी का असर पीपलकोटी क्षेत्र पर भी पड़ा है, जहां पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं और प्रशासन को आशंका है कि मार्ग शुक्रवार सुबह तक ही खुल पाएगा।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और फंसे यात्रियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

उल्लेखनीय है कि भनीर पानी क्षेत्र में भूस्खलन की समस्या कोई नई नहीं है। वर्ष 2023 और 2024 में भी यह मार्ग कई बार बाधित हो चुका है। स्थानीय लोगों की ओर से लंबे समय से इसके स्थायी समाधान की मांग की जा रही है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि एनएचडीसीएल की टीम मौके पर मौजूद है और युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम साफ होने के बाद इस क्षेत्र में भूस्खलन के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button