
हरिद्वार, 20 जुलाई । जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के ढालूवाला निवासी एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। प्रेम संबंधों से नाराज आरोपी पिता प्रदीप धीमान ने अपनी ही बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना मोहम्मदपुर झाल के पास शनिवार देर रात सामने आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने जब युवती को गंगनहर में धक्का दिया, उस वक्त वहां मौजूद कई कांवड़ियों ने इस दृश्य को अपनी आंखों से देखा। घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाया और तुरंत हिरासत में ले लिया।
घटना के कुछ घंटे बाद रविवार तड़के गंगनहर से युवती का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती के प्रेम संबंधों से नाराज होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया था।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, “हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने युवती को गंगनहर में धक्का दे दिया है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया गया। बाद में शव बरामद कर उसकी पहचान आरोपी की बेटी के रूप में की गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”