Breaking Newsउत्तराखंड

NH-34 पर बड़ा हादसा: सांकरी वैलधार के पास कांवड़ियों का ट्रक पलटा, 12 घायल

हादसे के समय ट्रक में सवार थे 38 कांवड़िए

ऋषिकेश, 20 जुलाई : उत्तराखंड में सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ एक गंभीर सड़क हादसा होते-होते टल गया। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (NH-34) पर छाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरी वैलधार के पास शनिवार को कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय ट्रक में कुल 38 कांवड़िए सवार थे।

ट्रक की बॉडी पलटी, चेचिस सुरक्षित

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की केवल बॉडी पलटी, जबकि चेचिस सुरक्षित रही, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वाहन पलटने से अफरा-तफरी मच गई और कई कांवड़िए चोटिल हो गए।

तत्काल राहत कार्य, पुलिस-108 मौके पर

सूचना मिलते ही छाम थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा तुरंत मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के लिए करीब 7 घायलों को PHC कमांद पहुंचाया गया, जबकि अन्य 5 को CHC कंडीसौड़ और नई टिहरी रेफर किया गय। प्रशासन के अनुसार, सभी 38 कांवड़िए खतरे से बाहर हैं और किसी को जान का गंभीर खतरा नहीं है। सभी घायल यात्रियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। ट्रक में सवार श्रद्धालु डाक कांवड़ यात्रा पर गंगोत्री से हरिद्वार लौट रहे थे।

मार्ग बहाल, हादसे की जांच जारी

हादसे के चलते कुछ समय के लिए NH-34 पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे राहत कार्य के बाद सुचारू कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सांकरी के मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक पलट गया।

Related Articles

Back to top button