उत्तराखंड
Trending

लवली-आरुषि की गुहार पर जागा सिस्टम, सीएम धामी ने थामा ‘हाथ’

चमोली जिले के खैनुरी गांव का है मामला मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहुंची प्रशासनिक टीम, पढ़ाई और रहने की पूरी व्यवस्था करेगी सरकार

चमोली, 18 जुलाई : सोशल मीडिया पर वायरल हुए मार्मिक वीडियो ने चमोली जनपद के खैनुरी गांव की दो मासूम बच्चियों लवली और आरुषि की पीड़ा को सबके सामने ला दिया। पिता के निधन और मां के अलग हो जाने के बाद बेसहारा हुई इन बच्चियों की गुहार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन की टीम वीरवार को गांव पहुंची और दोनों बच्चियों को तत्काल आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। टीम ने उनकी मां से भी संपर्क किया और घर लौटने को लेकर बातचीत की। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि लवली और आरुषि के वीडियो में दोनों बच्चियां अपनी परेशानी बयां कर रही थीं, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने मामले में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चियों के पास राशन, कपड़े, स्कूल की किताबें और अन्य जरूरी सामान पहुंचा दिया गया है। साथ ही प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में भी उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो।

प्रभारी मंत्री ने दिया भरोसा, सरकार उठाएगी बच्चों का पूरा खर्च

इस मामले में चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी त्वरित सक्रियता दिखाई। उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से लवली, आरुषि और उनके भाई मयंक से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि उनकी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क करवाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि तीनों भाई-बहन जहां भी पढ़ाई करना चाहेंगे, सरकार उनके पूरे शिक्षा खर्च की जिम्मेदारी लेगी। इसके साथ ही उनके रहने के लिए जल्द आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

शुक्रवार को स्थानीय कार्यकर्ता भी गांव पहुंचे और बच्चों को कंबल, स्कूल की किताबें, मेडिकल किट और अन्य जरूरी सामान भेंट किया। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इन बच्चों की हर संभव मदद करें, ताकि उनके भविष्य में कोई रुकावट न आए।

प्रशासन और सरकार दोनों स्तर पर यह भरोसा दिलाया गया है कि इन मासूम बच्चों को अब भविष्य के लिए किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

 

Related Articles

Back to top button