मनोरंजन
Trending

इस वीकेंड डर, रोमांच और हास्य के लिए हो जाएं तैयार

ओट पर रिलीज हो रही है धांसू मूवी और वेब सीरीज

देहरादून। इस वीकेंड पर एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइए तैयार। ओटीटी पर इस हफ्ते बहुत ही उम्दा और बेहतरीन वेब सीरीज और मूवीस लॉन्च की गई है।

मुख्य रिलीज

1. Special OPS: Season 2 (JioHotstar)

कई महीनों की प्रतीक्षा के बाद Kay Kay Menon ‎की वापसी Himmat Singh के रूप में हुई। इस बार कथानक साइबर-धमकियों और डिजिटल चोरों पर केंद्रित है। रिलीज होते ही टीवीपीट्रिपर पर चल रही ‘विशाल पायरेसी लीक’ की ख़बर भी सामने आई, जिससे इंडस्ट्री में चिंता बढ़ी है ।

2. Kuberaa (Prime Video)

Sekhar Kammula के निर्देशन में बनाई गई यह क्राइम ड्रामा, Dhanush, Nagarjuna और Rashmika Mandanna की मंथर लेकिन गहरी भूमिकाओं वाला थ्रिलर है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में डब्ड वर्ज़न में उपलब्ध है ।

3. DNA (JioHotstar)

तमिल भाषा में यह क्राइम थ्रिलर 19 जुलाई को स्ट्रीम पर आएगी। यह दर्शकों को फ़ॉरेंसिक विज्ञान और जांच की दुनिया में ले जाएगी ।

 

4. Sattamum Neethiyum (ZEE5)

Balaji Selvaraj निर्देशित यह कानूनी ड्रामा सीरीज 18 जुलाई को रिलीज़ हुई, जिसमें Saravanan और Namritha MV मुख्य भूमिका निभा रहे हैं ।

अन्य प्रमुख रिलीज

Vir Das: Fool Volume (Netflix): वयस्क जीवन की हास्यपूर्ण कहानियाँ

Wall to Wall (Netflix): कोरियाई मनोवैज्ञानिक थ्रिलर

Delirium (Netflix): पत्नी के अतीत की खोज में पति की मानसिक लड़ाई

Asthra (ManoramaMAX): मलयालम क्राइम थ्रिलर

The Bhootnii (ZEE5): हॉरर-कॉमेडी हिंदी में

Star Trek: Strange New Worlds S3 (JioHotstar): Sci‑fi एडवेंचर

Untamed (Netflix): Yosemite में आधारित क्राइम ड्रामा

 

क्यों यह सप्ताह खास है

इस वीकली लाइनअप में थ्रिलर, क्राइम, कानूनी ड्रामा, कॉमेडी और तात्कालिक मौत के बाद की हॉरर फन जैसे विविध विषय शामिल हैं।
• Special Ops 2 और Kuberaa जैसे बड़े बजट और प्रतिष्ठित कलाकारों की वजह से यह सप्ताह खास बना।
• Netflix और Prime Video ने अपनी ओर से नए कंटेंट को वैल्यू ऐड किया है।

 

देखें या न देखें?

थ्रिल और कार्रवाई पसंद है? → Special OPS 2, Kuberaa, DNA, Asthra

हॉरर‑कॉमेडी? → The Bhootnii

कोरियाई मूड या जल्दी नहीं थमने वाली साज़िशें चाहिए? → Wall to Wall, Delirium

Sci‑fi उत्साही? → Star Trek S3

Related Articles

Back to top button