
देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार शाम एक नाई की दुकान के बाहर हुई हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 38 वर्षीय अरुण कुमार उर्फ डीके का एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला मान रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक अरुण कुमार मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था और कुछ सालों से स्मिथ नगर, प्रेमनगर में पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए पर रह रहा था। बताया गया कि वह पहले ई-रिक्शा चलाता था और दो माह पहले ही हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि शव पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं, केवल नाक से खून बहने के संकेत हैं। शुरुआती जांच में झगड़े के दौरान गिरने या चोट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी अजय को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। अजय के चेहरे पर भी ब्लेड से कटे होने के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस हत्या और झगड़े में मौत – दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।




