
देहरादून : वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी लीग (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून के तेंदुलकर पवेलियन में शानदार खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
पुरुष और महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले
दो दिवसीय इस लीग में युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई। पुरुष वर्ग में तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून ने चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि महिला वर्ग में जी.बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी (GBPIET Pauri) विजेता बनी।
तुलाज़ के खिलाड़ी आकाश को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ रेडर” (Best Raider) का खिताब दिया गया। पुरुष टीम के पांच खिलाड़ियों — आकाश राजपूत, हरीश भट्ट, गुलशन कुमार, ईशान वत्सल और आयुष — का चयन उत्तर क्षेत्र (North Zone) टीम के लिए किया गया, जो संस्था के लिए गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के सचिव (खेल) श्री विकास चौहान, तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र तिवारी और रजिस्ट्रार डॉ. विजय उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे और विजेताओं को सम्मानित किया।
इस आयोजन का समन्वय तुलाज़ स्पोर्ट्स क्लब “विक्ट्री” के हेड श्री दीपक बहुगुणा और स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री दिनेश नेगी ने किया, जबकि छात्र समन्वयक अमन सिंह और निखिल कुमार ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करती हैं और खेल के प्रति उत्साह बढ़ाती हैं।




