
गनीमत रही कि यात्री नहीं थे सवार, ऋषिकेश डिपो की थी बस
देहरादून। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर गुरुवार रात उत्तराखंड रोडवेज की ऋषिकेश डिपो की सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे के समय बस में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
अफरा-तफरी मची, आसपास की बसें हटाई गईं
आग लगते ही बस अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें उठते देख तत्काल आसपास खड़ी बसों को हटाया गया। कुछ देर में पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया।
ऋषिकेश लौटने वाली थी बस
जानकारी के अनुसार अनुबंधित सीएनजी बस गुरुवार को दिल्ली पहुंची थी और रात 12 बजे अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे के काउंटर पर लगी हुई थी। थोड़ी देर में बस को ऋषिकेश के लिए रवाना होना था, तभी अचानक उसमें आग लग गई।
रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट प्रतीत हो रहा है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।