Breaking Newsदेशराजनीती
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति
152 वोटों से हासिल की ऐतिहासिक जीत, विपक्षी प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया

नई दिल्ली। भारत के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। राधाकृष्णन को कुल 452 मत मिले, जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
इस जीत के साथ राजग ने उपराष्ट्रपति चुनाव में लगभग दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि विपक्ष खेमे से करीब 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहला वोट डाला। मुकाबला सीधा राधाकृष्णन और विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के बीच था। नतीजों ने स्पष्ट कर दिया कि संसद में सत्तारूढ़ गठबंधन का पलड़ा भारी है।