
साईं मंदिर के पास होम स्टे पर रेव पार्टी की सूचना से मचा बवाल, पुलिस ने दी सफाई
देहरादून।
राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक होम स्टे पर रविवार देर रात कथित रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा। बताया गया कि यह पार्टी एक नेता के होम स्टे पर आयोजित की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस व एएनटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और 11 युवकों-युवतियों को हिरासत में लिया।
सोमवार दिनभर इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैलती रहीं। कहीं यह बात सामने आई कि पार्टी में मादक पदार्थों का सेवन हो रहा था, वहीं कई लोगों का आरोप था कि मामले को रफा-दफा किया जा रहा है। जब स्थिति पूरी तरह उलझने लगी तो सोमवार शाम पुलिस को प्रेस बयान जारी करना पड़ा।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति देर रात पार्टी करने पर सभी 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और पुलिस एक्ट में चालान किया गया। सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया, लेकिन किसी में भी मादक पदार्थों के सेवन की पुष्टि नहीं हुई।
पुलिस की सफाई से पहले इस घटना को लेकर राजनीतिक रंग भी चढ़ गया था। सोशल मीडिया से लेकर शहरभर में चर्चा रही कि मामला किसी बड़े नेता से जुड़ा है, इसलिए कार्रवाई दबाई जा रही है। यही वजह रही कि सोमवार दोपहर तक तस्वीर साफ न होने पर बवाल बढ़ता गया।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि रेव पार्टी या नशे से संबंधित कोई प्रमाण नहीं मिला है, केवल देर रात बिना अनुमति पार्टी करने पर कार्रवाई की गई है।
अब मामला शांत जरूर हो गया है, लेकिन सवाल अब भो है कि सूचना रेव पार्टी की थी और मौके पर एएनटीएफ तक पहुंची थी, फिर इतनी देर तक पुलिस ने तस्वीर साफ क्यों नहीं की?