उत्तराखंडशिक्षा
Trending

Education

 

देहरादून। 
कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने  ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में तीन दिनों के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश 21, 22 और 23 जुलाई 2025 के लिए प्रभावी रहेगा।

जिन क्षेत्रों में यह अवकाश लागू रहेगा, उनमें हरिपुर, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे) से लगे विद्यालय शामिल हैं। यह निर्णय विशेष रूप से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और आवागमन में कठिनाई से बचाव के दृष्टिगत लिया गया है।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (ADM) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान इन क्षेत्रों में असाधारण जनसंचार और सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनज़र यह कदम एहतियातन उठाया गया है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान बच्चों को अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रखा जाए और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

कांवड़ यात्रा

गौरतलब है कि सावन माह में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार सहित उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में गंगाजल लेने पहुंचते हैं। इस दौरान राजमार्गों और प्रमुख नगर क्षेत्रों में ट्रैफिक दबाव चरम पर होता है।

Related Articles

Back to top button