
ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
देहरादून। मौसम ने करवट बदलते ही उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू कर दिया है। बुधवार और गुरुवार को बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। इसके चलते इलाके का तापमान अचानक गिर गया और ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम की चोटियों पर भी बुधवार से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी। लगातार हो रही बर्फबारी से मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। ठंड इतनी बढ़ गई है कि स्थानीय लोगों को ठिठुरन झेलनी पड़ रही है।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में मौसम खराब चल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अगले दो से तीन दिन और जारी रह सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून के अंतिम चरण में ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया है। इसका असर आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है।
पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते राज्यभर के तापमान पर पड़ा है। वहीं, मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।