कुल्लू में भूस्खलन : सात लोग मलबे में दबे, एक की मौत

कुल्लू, 04 सितंबर: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अखाड़ा बाजार में गुरुवार सुबह भूस्खलन ने बड़ा हादसा कर दिया। अचानक गिरे भारी मलबे से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें सात से आठ लोग दब गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
अब तक मलबे से एक शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान श्रीनगर निवासी महाराज के रूप में हुई है। वहीं, तीन लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे के समय सभी लोग नमाज पढ़ने के बाद एक ही कमरे में रुके हुए थे। यह सभी लोग जम्मू-कश्मीर के बताए जा रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत पेश आ रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश, एसडीएम कुल्लू निशातं ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे। यह हादसा सुबह करीब छह बजे के करीब हुआ। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर लगातार राहत कार्य चला रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी छह लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है।
भूस्खलन के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।