
देहरादून के विनय कुमार के साथ 32.30 लाख की साइबर ठगी
देहरादून :
राजधानी देहरादून में एक और बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मोती बाजार निवासी विनय कुमार से अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल कर “एफाजोन क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट कम्पनी” के नाम पर करीब ₹32,30,000 की रकम ठग ली गई। इस घटना की शिकायत विनय कुमार ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून में दर्ज कराई है।
विनय ने बताया कि वर्ष 2024 में एक महिला स्टेला ने अमेरिका के नंबर से कॉल कर उन्हें एक क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। स्कीम के अंतर्गत दावा किया गया कि हर माह एक निश्चित धनराशि उनके खाते में आएगी।
इसके बाद फ्रेंक नामक व्यक्ति, जो कथित रूप से कंपनी का जनरल मैनेजर था, ने संपर्क कर योजना की पुष्टि की। साथ ही राजेश सिंह और संजय कुमार दो अन्य व्यक्तियों ने WhatsApp के जरिए कंपनी के बारे में जानकारी साझा की और निवेश के लिए भरोसा दिलाया।
विनय ने विश्वास में आकर 13 अप्रैल 2024 से लेकर 16 अप्रैल 2025 तक अलग-अलग माध्यमों (IMPS, NEFT, Google Pay) से ₹32,30,000 रुपए विभिन्न खातों में जमा कराए। शुरुआत में एक माह तक कुछ धनराशि विनय के खाते में आई, जिससे उन्हें कंपनी पर विश्वास हो गया, लेकिन बाद में कोई रकम वापस नहीं मिली। ठगी का अंदाजा तब हुआ जब 17 जून 2025 को राजेश सिंह और संजय कुमार ने पुनः मैसेज कर ₹2 लाख और मांगे और कहा कि उसके बाद ही लाभ की राशि लौटाई जाएगी। विनय कुमार ने संबंधित WhatsApp चैट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपे हैं।
थाना साइबर क्राइम, देहरादून के प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है।