
सहयात्रियों की मदद से सुरक्षित प्रसव हुआ
ऋषिकेश/हरिद्वार।
हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला ने हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच रास्ते में बच्ची को जन्म दिया। गनीमत रही कि महिला की मां और सहयात्रियों के सहयोग से प्रसव सुरक्षित हो गया। मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर निवासी परिवार किसी कार्यवश अपने पैतृक गांव आज़मगढ़ गया था। वापसी में वे हावड़ा एक्सप्रेस से ऋषिकेश लौट रहे थे। इसी दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के कुछ ही देर बाद महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होती देख सहयात्रियों ने मदद की और कोच में ही बच्ची का जन्म हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। ट्रेन के ऋषिकेश पहुंचते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मां–बेटी को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को सुरक्षित और स्वस्थ बताया है। इस मानवीय घटना के साक्षी बने यात्रियों ने राहत की सांस ली और नवजात के जन्म पर सभी ने परिवार को शुभकामनाएं दीं।