स्कॉर्पियो और आल्टो की भिड़ंत में तीन की मौत, दो गंभीर
रामपुर रोड पर हुआ हादसा, रुद्रपुर से लौट रहे एक ही परिवार के सदस्य हादसे के शिकार

देहरादून: शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो और आल्टो कार की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान बनभूलपुरा (हल्द्वानी) निवासी हाफिज साजिद, उनकी पत्नी अफसरी और शाहजहां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह सभी रुद्रपुर से कैंसर पीड़ित मां का हालचाल पूछकर वापस लौट रहे थे। हादसे में कार सवार जाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी, जिसने आल्टो कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, घरों में कोहराम मच गया।