Breaking News
Trending
रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, बोल्डर गिरने से एक की मौत, तीन घायल
देवाल से देहरादून जा रहा था वाहन

रुद्रप्रयाग , 12 अगस्त : जनपद के रतूड़ा पुलिस लाइन के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। देवाल से देहरादून जा रहे एक वाहन पर अचानक विशाल बोल्डर गिर गया, जिससे मौके पर ही एक महिला नंदी देवी पत्नी गोपाल सिंह निवासी ग्राम तोरती तहसील थराली चमोली की मौत हो गई। हादसे में चालक महावीर सिंह निवासी ग्राम देवाल, शंभूराम निवासी खेता भोरागढ़ देवल चमोली, वीरल पटेल निवासी गुजरात और एक युवती घायल हो गए।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और कमजोर चट्टानों की समस्या को एक बार फिर सामने लाती है।
स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे। प्रशासन से मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठी है।