उत्तराखंड
Trending

हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

उत्तरकाशी, 7 अगस्त।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली क्षेत्र में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार, बिजली और सड़कों की बहाली की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी सेवाओं की सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दिन-रात राहत कार्यों में जुटी NDRF, SDRF, सेना, प्रशासन और अन्य एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में इन टीमों की कार्यकुशलता और निष्ठा आपदा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किए हैं, जिसमें हेलीकॉप्टरों के जरिए भी फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।

Related Articles

Back to top button