उत्तराखंड
Trending

दूनवासियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

 महिला समूह द्वारा संचालित राज्य की पहली ऑटोमेटेड पार्किंग परेड ग्राउंड में तैयार, फ्री ईवी शटल सेवा भी शुरू

देहरादून।
दून शहर की ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। परेड ग्राउंड में राज्य की पहली महिला समूह द्वारा संचालित ऑटोमेटेड पार्किंग को अंतिम रूप दिया जा चुका है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को जल्द ही जनमानस को समर्पित किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से मुफ्त लक्सरी ईवी शटल सेवा की सुविधा दी जा रही है, जो हर 5 मिनट में शहर के प्रमुख क्षेत्रों तक यात्रियों को पहुंचाएगी।

निःशुल्क ईवी शटल सेवा से शहर की मुख्य सड़कें होंगी वाहन घेरा मुक्त

परेड ग्राउंड ऑटोमेटेड पार्किंग से सुभाष रोड, घंटाघर, एस्लेहॉल, राजपुर रोड और सचिवालय रोड तक निःशुल्क ईवी शटल सेवाएं चलाई जाएंगी। इससे इन सड़कों को वाहन घेरा मुक्त किया जाएगा और यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।

महिला समूह को मिली संचालन की जिम्मेदारी

इस अनोखी पहल में महिला सशक्तिकरण को भी प्राथमिकता दी गई है। राज्य की पहली ऐसी ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपा गया है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

विकास भवन में भी पार्किंग सुविधा की तैयारी

परेड ग्राउंड के बाद अब विकास भवन में भी ऑटोमेटेड पार्किंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए जुटा हुआ है। साथ ही यातायात को सुगम बनाने के लिए टैक्सी एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

अवैध पार्किंग और जगह-जगह सवारी चढ़ाने-उतारने पर होगी कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब शहर में जहां-तहां वाहन खड़ा कर सवारी चढ़ाने और उतारने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोका जाएगा। इसके लिए प्रवर्तन एजेंसियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट और आईएसबीटी पर साईनेज कार्य को मंजूरी

शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट और आईएसबीटी क्षेत्र में आवश्यक साईनेज कार्यों की स्वीकृति दे दी गई है। इससे दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button