ट्रैफिक प्लान चेक करके ही निकलें आज घर से
टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा के चलते आज देहरादून में कई मार्गों पर डायवर्जन
सुबह से रात आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन
देहरादून, 6 अगस्त : यह खबर देहरादून वाले के लिए खास है। आज अगर घर से कही निकलने का प्लान है तो एक बार रूट जरूर चेक कर लें। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर की ओर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने देहरादून शहर के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। डायवर्जन व्यवस्था गुरुवार सुबह 11 बजे से प्रभावी होगी। इस दौरान सुबह से लेकर रात आठ बजे तक सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से यात्रा प्रारंभ होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन, घंटाघर, बिंदाल, डाकरा बाजार, टपकेश्वर मंदिर तक जाएगी। इस दौरान सभी भारी वाहनों का नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
किन मार्गों पर लागू होगा डायवर्जन
शिवाजी धर्मशाला से शोभायात्रा के आगे बढ़ने पर निरंजनपुर मंडी, लालपुल और माटवाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाला यातायात जीएमएस रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
घंटाघर चौक, रेलवे स्टेशन, लक्ष्मण चौक, बल्लूपुर, कावली रोड, पार्क रोड, डाकरा रोड, बिंदाल चौकी कट, किशननगर चौक, दिलाराम चौक की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर भी आंशिक या पूर्ण परिवर्तन रहेगा।
पोस्ट ऑफिस तिराहा, वाडिया तिराहा, गंगा तिराहा और शोभायात्रा की वापसी दिशा से आने-जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शोभायात्रा की दिशा में प्रवेश से पहले हर चौराहे पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन लागू किया जाएगा और रूट सामान्य होने पर यातायात धीरे-धीरे बहाल कर दिया जाएगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आज घर से निकलने से पहले मार्ग योजना जरूर देख लें ताकि अनावश्यक जाम व असुविधा से बचा जा सके।