Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्य
बॉबी पंवार की PIL उच्च न्यायालय में ख़ारिज
वकीलों की बहस में बॉबी पंवार की petition को पैसा वसूल लिटिगेशन बताया।
बॉबी पंवार की PIL उच्च न्यायालय में ख़ारिज
वकीलों की बहस में बॉबी पंवार की petition को पैसा वसूल लिटिगेशन बताया।
बॉबी पंवार की पिटीशन को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। ज्ञात हो की बॉबी पंवार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक PIL उच्च न्यायालय में दायर की गयी थी। वकीलों की बहस के बाद यह बात आयी कि बॉबी पंवार कि petitiion पैसा वसूल पेटिशन हैँ न कि पब्लिक interest लिटिगेशन पेटिशन। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बॉबी पंवार की पीटिशन को ख़ारिज (dispose) कर दिया गया। अब बॉबी पंवार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर भ्रष्टाचार सम्बंधित तथाकथित सबूतों की बात कही जा रही हैँ। यह आम चर्चा हो रही कि जबकि यदि सबूत सच्चे हैँ तो न्यायालय के समक्ष क्यों नहीं रखे जा रहे।