उत्तराखंड

बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, सीएम धामी ने राहत कार्य तेज करने और बंद सड़कों को जल्द खोलने के दिए निर्देश….. – NNSP

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे. जहां से उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी वर्षा की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा कर रहे हैं. सीएम ने श्रद्धालुओं के किए भोजन और दवाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बंद सड़कों को जल्द से जल्द से खोलने और जिला प्रशासन को सतर्क रहकर आमजन को समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि यमुनोत्री हाईवे पर स्थित स्याना चट्टी के पास कुपड़ा कुनसाला मोटर मार्ग पर पुल के पास ऊपर से भारी मलबा बोल्डर आने से यमुना नदी का बहाव थम गया और यहां झील बननी शुरू हो गई. जिसकी वजह से तटवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों में दहशत देखने को मिल रही है. बादल फटने के बाद से यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड समेत कई जगहों पर बंद है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है.

इधर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button