Breaking News
Trending

किन्नौर में बादल फटने से तबाही, 413 लोग सुरक्षित रेस्क्यू

किन्नर कैलाश यात्रा को किया गया स्थगित, 413 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया

तंगलिंग नाले में बाढ़ आने से कई अस्थाई पुल बह गए

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मंगलवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। बरसाती नाले के उफान पर आने से बड़े पैमाने पर मलबा और पत्थर रिहायशी इलाकों में घुस गए। अचानक आई इस आपदा में सैकड़ों स्थानीय लोग और पर्यटक मौके पर ही फंस गए।

सूचना मिलते ही आपदा राहत दल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अब तक करीब 413 लोगों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की है। वहीं, आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button