Breaking Newsअन्य प्रदेश
Trending

स्कूल में चेन जब्त हुई… घर में डांट का डर… और मासूम ने चुन लिया मौत का रास्ता

जन्मदिन पर माता पिता ने गिफ्ट की थी चांदी की चेन, खुशी खुशी में पहनकर चल गया था स्कूल

 

एक मासूम था… कक्षा छह का छात्र… मां‑बाप का इकलौता चिराग। उसके जन्मदिन पर मिली चांदी की चेन स्कूल में जब्त हो गई। कहा गया — “मम्मी ही आकर लेंगी”।

उसने डर के मारे कहा — “मम्मी डांटेंगी…” और फंदा लगा लिया।

यह घटना कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र की है। 11 वर्षीय स्वास्तिक शर्मा श्री मुनि इंटर कॉलेज में कक्षा VI का छात्र था। मई में उसके जन्मदिन पर पिता ने उसे चांदी की चेन गिफ्ट की थी, जिसे पहनकर वह स्कूल गया था। वहां शिक्षक ने चेन जब्त कर ली और कहा कि अब इसे लेने के लिए माता-पिता को बुलाना होगा।

स्कूल से लौटने के बाद वह बेहद चुप था। घर पहुंचकर सिर्फ इतना बोला — “मम्मी डांटेंगी…”

थोड़ी देर बाद वह कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा — अंदर स्वास्तिक ने फांसी लगा ली थी। परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्वास्तिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता ऋषि शर्मा नमकीन व्यापार से जुड़े हैं और घटना के वक्त इटावा में थे। मां पूजा शर्मा एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं । उनका बेटा स्वास्तिक (11) पास में ही श्रीमुनि इंटर कालेज में 6वीं क्लास का छात्र था। ऋषि के तीन भाई कृष्णा, सागर, सुकांत और उनकी मां दादा नगर कॉलोनी में घर के सामने दूसरे मकान में रहते हैं। सुकांत ने बताया कि वह स्वास्तिक को स्कूल लेने के लिए रोजाना जाते थे ।

मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह डेढ़ बजे उसे लेने स्कूल पहुंचे तो टीचर ने शिकायत करते हुए बताया कि स्वास्तिक चांदी की चेन पहन कर स्कूल आया था। स्कूल में चेन निकालकर घूम रहा था। बच्चों की शिकायत पर उसकी चेन जब्त कर ली। उसकी मां के आने पर लौटाने की बात कही। इस पर सुकांत ने स्वास्तिक से बाइक पर बैठ कर घर चलने को कहा तो उसने दोस्तों संग आने की बात कही। दादी के मुताबिक स्वास्तिक स्कूल से लौटने के बाद यूनिफार्म बदल कर खाना खाने के लिए घर आता था।

जब बहुत देर तक स्वास्तिक खाना खाने नहीं आया तो वह कमरे में पहुंची। अंदर से कमरे का दरवाजा सटा हुआ था। गेट खोला तो कुंडे से स्वास्तिक का शव फंदे से लटकता मिला। परिजन उसे फौरन प्राइवेट और फिर हैलट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

बेटे की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

घटना के बाद श्री मुनि इंटर कॉलेज में शोक का माहौल है। स्कूल में पूजा-पाठ और शोक सभा के बाद आधे दिन की छुट्टी की गई। स्कूल प्रशासन ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। वहीं गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप ने कहा कि यदि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button