अपराध
Trending

मूक-बधिर युवती से हलवाई ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र की है घटना

 

देहरादून, 5 अगस्त : राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पित्थूवाला स्थित एक मिठाई की दुकान पर साफ सफाई का काम करने वाली मूक-बधिर युवती के साथ वहां के हलवाई ने दुष्कर्म किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता न बोल सकती है, न सुन सकती है। अपनी बात कहने के लिए केवल हाथों के इशारों का सहारा लेती है। उस मासूम ने कभी नहीं सोचा होगा कि जिस जगह वह रोज़ी-रोटी के लिए जाती है, वहां उसकी मजबूरी को कोई इस तरह हैवानियत में बदल देगा।

तीन अगस्त को जब वह दुकान के पहले तल पर सफाई कर रही थी, तभी वहां काम करने वाला हलवाई संजय शर्मा उसके पीछे गया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस युवती के पास न अपनी बात कहने की ताक़त है, न किसी की आवाज़ सुनने की क्षमता—उसके साथ इस तरह का वहशीपन होना समाज के लिए शर्म की बात है। ये केवल एक अपराध नहीं, बल्कि उस इंसानियत पर हमला है, जो सबसे कमजोर की रक्षा करने का दावा करती है। उसकी मजबूरी को दरिंदगी में बदल देना, पूरे समाज के लिए आत्मचिंतन का विषय होना चाहिए।

घर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को इशारों में जो कुछ बताया, उसने उनके पैरों तले ज़मीन खिसका दी। युवती के भाई ने तुरंत पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र लगभग 55 साल है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, पीड़िता केवल संकेतों से बात करती है। उसकी गवाही दर्ज करने के लिए संकेत भाषा जानने वाले विशेषज्ञ की मदद ली जाएगी। साथ ही, महिला दारोगा को निर्देशित किया गया है कि मेडिकल और कानूनी प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।

Related Articles

Back to top button