अन्य प्रदेशधर्म/संस्कृति

रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफ़ा

यूपी रोडवेज की बसों में आज से 3 दिन तक महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा, वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट बसें इसमें शामिल नहीं

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ समेत कई शहरों में अतिरिक्त बसें चलाएंगे 

लखनऊ, 8 अगस्त :  रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की बहनों को विशेष उपहार दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की मध्यरात्रि तक राज्य की रोडवेज और शहरी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी बहनें, बेटियां और माताएं उठा सकेंगी।

परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा नॉन-एसी रोडवेज और सिटी बसों पर लागू होगी, जबकि वॉल्वो और ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को इससे बाहर रखा गया है। त्योहारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ समेत कई शहरों में अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की गई है।

इस योजना का उद्देश्य रक्षाबंधन पर महिलाओं की सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि कहीं भी महिलाओं से टिकट शुल्क ना वसूला जाए। अगर किसी भी बस परिचालक या चालक द्वारा टिकट मांगने की शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि योगी सरकार पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन पर महिलाओं को इस तरह की मुफ्त यात्रा सुविधा देती आ रही है, जिसे महिलाओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button